इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस 2025: 21413 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी। भारतीय डाक विभाग मे डाक सेवक भर्ती के 21413 से अधिक रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी पाना चाहते है उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर। संचार मंत्रालय विभिन्न विभागों में 21413 पदों के लिए डाकघरों में भर्ती जारी कर दी है। जिन भी उम्मीदवारों के दसवीं कक्षा में 50% या इससे अधिक है वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से की जाएगी। जो भी उम्मीदवार भारतीय ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में फॉर्म भरने के लिए इच्छुक हैं वह विभाग द्वारा दी गई 10/02/2025 से अंतिम तिथि 03/03/2025 से पहले ही आवेदन कर दें। इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2025: संपूर्ण जानकारी

Notification-GDS BPM ABPM

Post Names Gramin Dak Sevak, Branch Post Master, Assistant Branch Post Master
Department Indian Postal Department 
Number of vacancies21413
Recruitment TypeDirect Merit Based
Eligibility 10th/ Merit Based for GDS BPM/ABPM
Exam FeesRs 100 for GEN/OBC and Rs. 0 for ST / SC /PWD
Application ModeOnline
Application Open10 February 2025
Application Last Date03 March 2025
Official Websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in/

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2025: चयन प्रक्रिया

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 मैं पिछली वर्ष के भांति इस वर्ष भी उम्मीदवारों का सिलेक्शन किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा। इस भर्ती में आपका कोई भी पेपर नहीं होगा। जिन भी अभ्यर्थियों के दसवीं कक्षा में अधिक अंक होंगे उन्हें इस भर्ती के लिए चयन किया जाएगा।

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2025: वेतन

इंडिया पोस्ट जीडीएस वेतन 2025 : ग्रामीण डाक सेवक की वेतन उसके काम पर निर्भर करती है इस भर्ती में दो प्रकार के पद है शाखा पोस्ट मास्टर ( BPM ) और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर ( ABPM ) और दोनों की वेतन अलग-अलग है शाखा पोस्ट मास्टर की तुलना में सहायक शाखा पोस्टमास्टर की वेतन कम है। अगर आप बीपीएम के पद पर चयन होते हैं तो आपकी मूल वेतन ₹12000 प्रति माह होगी। और अगर आप बीपीएम के पद पर चयनित होते हैं तो आपकी मूल वेतन ₹10000 प्रति माह होगी। इस टेबल के माध्यम से समझिए आपकी कुल वेतन कितनी होगी।

PositionBasic SalaryWorking HoursDearness AllowanceTotal Salary
GDS BPM (Level 1)₹12,0004 hours₹6,000₹18,000
GDS BPM (Level 2)₹14,5005 hours₹7,250₹21,750
GDS ABPM (Level 1)₹10,0004 hours₹5,000₹15,000
GDS ABPM (Level 2)₹12,0005 hours₹6,000₹18,000

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2025: कार्य

शाखा डाकपाल (BPM) : ग्रामीण डाक सेवक में अगर आप बीपीएम के पद पर चयन होते हैं तो आपको शाखा डाकघर की मुख्य भूमिका निभाना है। आपको डाकघर में प्रतिदिन होने वाले जमा निकासी, डाक का आदान-प्रदान एवं अपने शाखा डाकघर की देख – रेख और वित्तीय रिकॉर्ड बनाएं रखने की पूर्ण जिम्मेदारी बीपीएम की रहेगी। और इन सभी कार्यों में एबीपीएम आपकी सहायता के रूप में काम करेगा। एबीपीएम के कार्य की निगरानी करने की जिम्मेदारी भी बीपीएम की होती है।

सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) : अगर आप एबीपीएम के पद पर चयन होते हैं। तो आपको डाक से संबंधित सभी कार्य दिए जाएंगे जिसमें आपको डाक ले जाने लाने और बांटने का कार्य करना होगा। और इसी के साथ बीपीएम के सभी कार्यों में भी आपको उसकी मदद करनी होगी।

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2025: आयु सीमा

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए इस भर्ती में जनरल ईडब्ल्यूएस (ur /ews) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई भी छूट नहीं है। एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है।

वर्ग आयु में छूट
SC / ST5 वर्ष
OBC3 वर्ष
UR/EWSकोई छूट नहीं

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2025: ( पात्रता )

पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न पात्रताओं का पालन करना होगा :

  • शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा में न्यूनतम 50% होना अनिवार्य है।
  • आयु : आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही ओबीसी एससी एसटी आदि उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी दी गई है।
  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2025: आवेदन शुल्क

इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ur/ews/obc वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क ₹100 है। हालांकि sc/st/female विकलांग एवं ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2025: ऑनलाइन आवेदन

  • ग्रामीण डाक सेवक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • पोस्ट ऑफिस भारती 2025 की लिंक पर क्लिक करें
  • यहां पर अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर के साथ खाता बनाएं
  • आवेदन पत्र में सभी सही जानकारी दर्ज करनी होगी
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना फोटो और अपने हस्ताक्षर अपलोड करें
  • यदि आप सामान्य ओबीसी या ईडब्ल्यूएस श्रेणी से है तो शुल्क का भुगतान करें
  • अंत में एक बार अपनी सभी जानकारी को जांचे और इसके बाद आवेदन पत्र को जमा कर दें। और उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें। इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2025:
आधिकारिक वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in

बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 : बिना परीक्षा सीधे सिलेक्शन जल्दी करें आवेदन

2 thoughts on “इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस 2025: 21413 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें”

Leave a Comment