RRB Group D Recruitment 2025 : 32438 Post, Eligibility, Salary, Age, Apply Online

भारतीय रेल मंत्रालय ने 21 जनवरी 2025 को आरआरबी ( RRB ) ग्रुप डी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन भी अभ्यार्थियों को रेलवे की ग्रुप डी की भर्तियों का इंतजार था उनका इंतजार खत्म। विभाग ने ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। भारतीय रेल मंत्रालय ने 32438 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। जानिए चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतन, कार्य, पात्रता, फार्म जमा करने की आखिरी तारीख इत्यादि।

RRB Group D Recruitment 2025 : Important Date ( महत्वपूर्ण तिथि )

आरआरबी (RRB) ग्रुप डी भर्ती के लिए आप 23 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं इसी के साथ अंतिम तारीख 22 फरवरी 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जो भी उम्मीदवार भारतीय रेल विभाग आरआरबी ग्रुप डी की भर्ती में फॉर्म भरने के लिए इच्छुक है वह विभाग द्वारा दी गई अंतिम तिथि और समय से पहले ही आवेदन कर दें।

OrganizationRailway Recruitment Boards (RRBs)
Exam NameRRB Group D Exam 2025
Opening date & time of online registration of Applications23.01.2025 (00:00 Hrs)
Closing date & time for online submission of Applications22.02.2025 (23:59 Hrs)
Date for Application fee payment after closing date i.e. 22.02.2025 (23:59 hrs)23.02.2025 to 24.02.2025
(23:59 Hrs)
Post NamePointsman, Track Maintainer, Assistant
Vacancies32,438
Application ModeOnline
Exam ModeComputer Based Test (CBT)
Official Websiteindianrailways.gov.in

RRB Group D Recruitment 2025 : Salary ( वेतन )

भारतीय रेलवे में आरआरबी (RRB) ग्रुप डी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करता है। भारतीय रेलवे में ग्रुप डी की सालाना वेतन 3 से 5 लख रुपए के बीच में होती है। ग्रुप डी के कर्मचारियों की मूल वेतन 18000 रुपए होती है इसके साथ-साथ इस वेतन में कई अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं जैसे कि महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, मुक्त रेल यात्रा परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा लाभ और यात्रा भत्ते भी शामिल हैं। सभी भत्ते मिलाकर अगर ग्रुप डी के कर्मचारियों की कुल वेतन देखी जाए तो वह करीब 28000 हजार रुपए प्रति माह से शुरू होती है।

RRB Group D Recruitment 2025 : Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

आरआरबी ग्रुप डी की चयन प्रक्रिया तीन चरण में की जाती है पहले चरण में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) लिया जाता है दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा PET और आखिरी तीसरे चरण में दस्तावेज का सत्यापन और मेडिकल टेस्ट करवाया जाता है।

पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट जो कि कुल 100 नंबर का होगा जिसको हल करने के लिए आपको 90 मिनट दिए जाएंगे हालांकि जो विकलांग वर्ग से आते हैं उन्हें इस टेस्ट को पूरा करने के लिए पूरे 120 मिनट दिए जाएंगे।

SectionsNo. of Questions
General Science25
Mathematics25
General Intelligence and Reasoning30
General Awareness and Current Affairs20
Total100

जो भी उम्मीदवार पहले टेस्ट (CBT) को पास कर लेते हैं उनका दूसरा चरण यानी की शारीरिक फिटनेस का मूल्यांकन किया जाता है जिसमें आपको बिना रुके 2 मिनट से कम समय में 100 मीटर की दूर 35 किलोग्राम वजन उठाने और ले जाने में सक्षम होना अनिवार्य है। और फिर आपको 4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर दौड़ने में सक्षम होना भी अनिवार्य है।

यह दोनों टेस्ट पास करने के बाद आपको अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। जिसमें आपको सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने होते हैं अगर आपका एक भी दस्तावेज गलत पाया जाता है तो आपकी जॉइनिंग स्थाई रूप से जप्त कर ली जाएगी।

RRB Group D Recruitment 2025 : Work Profile ( कार्य )

आरआरबी (RRB) ग्रुप डी के कर्मचारियों का कार्य उनके पद के अनुसार दिया जाता है। ग्रुप डी के कर्मचारियों को रेल पटरी सुरक्षा और उसके रखरखा की जिम्मेदारी दी जा सकती है या फिर दुर्घटना राहत ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेदारी कोच और बग्गियों में टूट-फूट के रखरखा की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है या फिर हेल्पर यानी कि मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल सिग्नल दूरसंचार जैसी तकनीकी विभागों में सहायता करने की जिम्मेदारी भी ग्रुप डी के कर्मचारियों को दी जा सकती है।

Post NameNo. Of Post
Pointsman-B5058
Assistant (Track Machine)799
Assistant (Bridge)301
Track Maintainer Gr. IV13187
Assistant P-Way247
Assistant (C&W)2587
Assistant TRD1381
Assistant (S&T)2012
Assistant Loco Shed (Diesel)420
Assistant Loco Shed (Electrical)950
Assistant Operations (Electrical)744
Assistant TL & AC1041
Assistant TL & AC (Workshop)624
Assistant (Workshop) (Mech)3077
Total32438

RRB Group D Recruitment 2025 : Age Limit ( आयु सीमा )

आरआरबी (RRB) ग्रुप डी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु दिशा निर्देशों के अनुसार होना अति आवश्यक है। आरआरबी ग्रुप डी के अनुसार उम्मीदवार की आयु निर्धारित सीमा के भीतर ही होनी चाहिए। ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2025 तक 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि UR/EWS को छोड़कर अलग-अलग वर्ग के अनुसार आयु में छूट भी दी गई है। रेल मंत्रालय ने निम्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं:

आरआरबी ग्रुप डी के लिए आयु में छूट
वर्ग/ Categoryआगे सीमा/ Age Limit
सामान्य/ UR33 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग/ OBC36 वर्ष
अनुसूचित जाति/ sc/st38 वर्ष

RRB Group D Recruitment 2025 : Eligibility Criteria ( शैक्षणिक योग्यता )

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होना चाहिए और आईटीआई द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है।

  • 10वीं पास।
  • आईटीआई या समकक्ष।
  • एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी)।

RRB Group D Recruitment 2025 : Application Fees ( आवेदन शुल्क )

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा जनरल, ईडब्ल्यूएस,ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 शुल्क जमा करना होगा। तो वही एससी एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग की उम्मीदवारों को ₹250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 

वर्गआवेदन शुल्क
SC / ST₹250
OBC/Female₹250
UR/EWS₹500

उम्मीदवार निम्न चरणों का पालन करके आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं :

  • सबसे पहले आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in को ओपन करना होगा
  • इसके बाद आपको RRB Railway Group D Recruitment 2025 की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आवेदन में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा।
  • इसके बाद फिर आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • आखिर में सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच करके आवेदन को जमा कर दिया जाए।

India Post Office GDS Recruitment 2025 : 35000+ Post, Vacancies, Eligibility, Apply Online

Leave a Comment